फारूक अब्बास । प्रोफेशनल कोर्सेस जैसे इंजीनियरिंग, मेडीकल या बैकिंग आदि के बारें मेें तो आपने सुना ही होगा। इतने मॅॅॅहगे कोर्स करनें का ब...
फारूक अब्बास। प्रोफेशनल कोर्सेस जैसे इंजीनियरिंग, मेडीकल या बैकिंग आदि के बारें मेें तो आपने सुना ही होगा। इतने मॅॅॅहगे कोर्स करनें का बाद भी जॉब ढूूढना मुश्किल नही होता । आज हम आपको एक ऐसे कोर्स के बारें में बताने जा रहे हैैं जो सिर्फ 1700 रूपये मेें होता है। इस कोर्स को करनें के बाद आप को 25-30 हजार रूपये की जॉब आसानी से मिल जाऐगी।
इस कोर्स के लिये आपको कोई क्लास अटेन्ड करनें की जरूरत नही हैं। इस कोर्स की वैलिडिटी सिर्फ 5 साल की है। यानी आपको 5 साल पूरे होनें पर आपको फिर से टेस्ट देकर सर्टिफिकेट हासलि करना होगा। यह कोर्स आप घर बैठे ही कर सकते हो। इसका स्टडी मैटेरियल आपके घर आ जाता है।
इस कोर्स के लिये आप घर बैठै ही तैयारी कर सकते हो। तैयारी करनें के बाद आप ऑनलाइन टेस्ट दे सकते हो। टेस्ट के लिये आप को एक सेण्टर चुनना होता हैै। आप टेस्ट के लिये दिन व समय खुद तय कर सकते हो। टेस्ट के साथ ही आपको रिजल्ट भी मिल जाता हैै। पास होने पर सार्टिफिकेट भी आपके घर आ जाता हैै
इस कोर्स काे एनएसई करा रही है। 2 हजार रूपये से भी कम खर्च वाले इस कोर्स करनें के बाद आपको 25-30 हजार रूपये महीनें की नौकरी आसानी से मिल जाती है। National Stock Exchange (एनएसई) की ओर से 1998 से सार्टिफिकेट इन फाइनेंशियल मार्केट के नाम से यह कोर्स संचालित कर रही है। अगर आपकी इस कोर्स में दिलचस्पी है तो आप एनएसई के पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन कर सकते हो।
इस कोर्स को करनें के बाद आपको रिलायन्स केपीटल, एंजेल ब्रोकिंग, रेलीगेयर, शेयरखान, कार्वी जैसी बडी कम्पनियों में जॉब आसानी से मिल जाऐगी।
COMMENTS