फारूक अब्बास । आज कल JIO काफी चर्चा में हैं। जब से JIO आया है तब से लोगों को फ्री इण्टरनेट की सुविधा मिल गई। लोगों को मुफ्त के इण्टरनेट...
फारूक अब्बास। आज कल JIO काफी चर्चा में हैं। जब से JIO आया है तब से लोगों को फ्री इण्टरनेट की सुविधा मिल गई। लोगों को मुफ्त के इण्टरनेट की लत लग गई है। लेकिन यह लत जल्द ही छूटनें वाली है क्योंकि अप्रेल से जियो 100 से 150 रूपये प्रतिमाह बसूलनें की तैयारी में हैं।
रिलायन्स जियो के कस्टमर्स के लिये फ्री कॉलिंग व इण्टरनेट सुविधा मार्च से बन्द हो सकती हैै। रिलायन्स जियो इन्फोकॉम अप्रेल से कस्टमर्स से नॉमिनल फीस लेना शुरू कर सकती है। जियो पॉच महीने से अपने कस्मटर्स को यह सुविधा दे रही हैै और ये भी कहा जा रहा था कि ये सुविधा मार्च के बाद भी जारी रहेगी।

भारती ऐयरटेल और आईडिया सेलुलर जियो के खिलाफ ट्रिब्यूनल मेें अपील कर चुके हैं। इन दोनो आपरेटर्स ने कहा है िकि फ्री सर्विस का एक्सटेंशन ट्राई के गाइडलाइन्स का उल्लंंघन हैं। हॉलांकि ट्राई यह कह चुका है कि रिलायन्स जियो का ऑफर नियमों का उल्लंघन नही हैैं। मामला अभी पेंडिंग मेें हैं।
COMMENTS