फारूक अब्बास । एफिलियेट मार्केटिंग का शौक रखनें वाले युवा BIGROCK के साथ AFFILIATE MARKETING कर सकते हैैं। BIGROCK एक DOMAIN & HOSTIN...
फारूक अब्बास। एफिलियेट मार्केटिंग का शौक रखनें वाले युवा BIGROCK के साथ AFFILIATE MARKETING कर सकते हैैं। BIGROCK एक DOMAIN & HOSTING बेचने वाली कम्पनी हैं। यह भारत की टॉप कम्पनियों में से एक है। आप बिगरॉक के साथ एफिलियेट प्रोग्राम करके हजारो रूपये महीनें कमा सकते हो।
भारत मेें डोमेन व बेब होस्टिंग का व्यापार करनें वाली कम्पनी BIGROCK लेकर आई है एफिलियेट मार्केटिंग से पैसे कमानें का मौका। भारत मेें 50 हजार से ज्यादा लोग BIGROCK के AFFILIATE PROGRAM को ज्वाइन कर चुके हैं। आप भी BIGROCK की एफिलियेट मार्केटिंंग करके हजारों रूपये महीने कमा सकते हो।
BIGROCK के एफिलियेट प्रोग्राम से जुडनें के लिये किसी भी तरह की को फीस नही लगती हैै। यह एक दम फ्री हैै। आप प्रत्येक प्रोडक्ट की सेल पर 10000 रूपये से ज्यादा भी कमा सकते हो। BIGROCK एफिलियेट मार्केटिंग मेें आपकी पूरी सहायता करता है। आपको वो हर चीज उपलब्ध कराई जाती है जिसकी आपको आवश्यकता होती है जैसे :- यूनिक लिंक, उच्च क्वालिटी के बैनर विज्ञापन, और टेक्स लिंक आदि
BIGROCK के साथ आप डोमेन के अलावा भी कई चीज बेच सकते हो जिसकी आपको अच्छी कीमत मिलती हैै। BIGROCK निम्न प्रोडक्टस की सेल करता हैै।
1- DOMAIN REGISTRAITION
2- WEBHOSTING
3- DIY TOOL
4- DIGITAL CERTIFICATE
5- RESELLER HOSTING
6- VPS HOSTING
7- DEDICATED SERVER
8- BUSINESS EMAIL
9- BUSINESS EMAIL LITE
BIGROCK आपको प्रति सेल पर 10000 रूपये तक देता हैै यह प्रोडक्ट की कीमत के ऊपर निर्भर करता है। इसके अलावा ज्यादा सेल करनें पर BIGROCK आपको INCENTIVE भी देता हैै। प्रत्येक प्रोडक्ट पर कमीशन अलग अलग होती है। आइये जानते हैैं BIGROCK के AFFILIATE PROGRAM से जुडे कुछ सवालों के जबाब
1- BIGROCK का AFFILIATE PROGRAM क्या है और ये कैसे काम करता है?
यह एक ऑनलाइन मार्केटिंग प्रोग्राम है जहॉ पर आपको BIGROCK के प्रोडक्टस को अपने दोस्त, परिवार व अन्य ग्राहकों के बीच प्रमोट करना होता है बदले में हर सेल पर BIGROCK आपको एक तय कमीशन देता है। इसमें आपको एक बार साइन अप करना होता है। फिर आपको एक यूआरएल मिलता है । यह यूआरएल एक किस्म की बेबसाइट की तरह काम करता है जहॉ से आप अपने ग्राहकों को बिगरॉक के प्रोडक्ट सेल कर सकते हो।
2- BIGROCK के एफिलियेट प्रोग्राम से कितनी इनकम होगी। क्या यह कानूनी रूप से वैध है?
आपकी इनकम प्रोडक्ट की कीमत पर निर्भर करती है। आप एक प्रोडक्ट पर 10000 रूपये तक कमा सकते हैं। कमीशन डिटैल की ज्यादा जानकारी के लिये यहॉ क्लिक करें। BIGROCK का AFFILIATE PROGRAM पूरी तरह कानूनी हैंं।
3- BIGROCK की तरफ से क्या सपोर्ट मिलेगा?
BIGROCK की तरफ से आपको फल सपोर्ट मिलेगा। आपको बैनर लिंक, यूनिक यू आर एल, टैक्स लिंक प्रोवाइड कराता है। इसके अलावा आप अपने हिसाब से कूपन भी जनरेट कर सकते हैैं। यानी आप खुद भी को कोई नया ऑफर लॉच कर सकते हैं।
दोस्तो अगर आप एफिलियेट मार्केटिंंग करते हैैं और एक नया व बेहतर एफिलियेट प्रोग्राम ढूढ रहे है तो आप बिगरॉक के साथ जुड कर काम कर सकते हैं। यह AFFILIATE MAKETING मेें एक अच्छा विकल्प हो सकता हैै। BIGROCK के एफिलियेट प्राेगाम से जुुडनें के लिये व अधिक जानकारी के लिये आप BIGROCK की बेबसाइट पर विजिट कर सकते हो।
COMMENTS