फारूक अब्बास। कम्पटीशन के इस दौर में सभी को नौकरी मिल पाना सम्भव नही हैैं। अगर बिजनिस करना चाहें तो बहुत ज्यादा पैसों की जरूरत पडती ह...
फारूक अब्बास। कम्पटीशन के इस दौर में सभी को नौकरी मिल पाना सम्भव नही हैैं। अगर बिजनिस करना चाहें तो बहुत ज्यादा पैसों की जरूरत पडती हैै। लेकिन आज हम आपको बतानें जा रहे हैं एक ऐसे बिजनिस के बारें मेें जिसे आप कम पैसों में शुरू कर सकते हो और हजारों रूपये महीने कमा सकते हो।
आज के दौर में जैसे जैसे इण्टरनेट को दौर बढ रहा है वैसे वैसे भी ई आॅनलाइन समान बेचने वाली कम्पनियों का भी दायरा बढता जा रहा हैै। इसी के साथ साथ एक बिजनिस और फल फूल रहा है और वो है कोरियर का बजनिस। आज के दौर में कोरियर के बिजनिस में अच्छा खासा भविष्य हैै। आप कोरियर के इस बिजनिस को बेहद कम लागत से और कम सेटअप के साथ शुरू कर सकते हो और हजारों रूपये महीने कमा सकते हो।
खुद की कोरियर कम्पनी खोलना
खुद की कोरियर कम्पनी खोलना भी बेहद आसान हैं बस आपके पास एक कोरियर कम्पनी के नाम से लाइसेन्स होना चाहिये और आपका नेटवर्क मजबूत होना चाहिये यानि हर शहर में एक आपकी कम्पनी का एक कोरियर सेन्टर होना चाहिये। आप अपने दोस्तो व रिश्तेदारों को कोरियर सेण्टर दे सकते हो इससे आपका नेटवर्क भी बढेगा और इनकम भी। आप को कागजों के नाम पर कुछ वैध दस्तावेज प्रस्तुत करनें होंगे फिर आप अपनी खुद की कोरियर कम्पनी खोल सकते हो।
कैश काउण्टर खोलकर
आप किसी नामी कम्पनी का कैश काउण्टर खोल सकते हो। आपको कम्पनी 10 हजार से 2 लाख रूपये तक मेें कैश काउण्टर प्रोवाइड करवा देगी। फिर आपको अपनी पार्टी का सामान पिकअप करना होगा। आपको कुल बिजनिस का 20 से 30 प्रतिशत तक कमीशन मिलता रहेगा।
फ्रेंचाइजी के रूप में
आप किसी भी नामी गिरामी कम्पनी के फ्रेंचाइजी लेकर भी काम शुरू कर सकते हो। कम्पनी आपको 50 हजार से लेकर 2 लाख रूपये तक में फ्रेेंचाइजी दे देगी। इसके लिये कागजी कार्यवाही होती हैै। आपको कम्पनी सेटअप के रूप में सॉफ्टवेयर, स्टेशनरी व अन्य समान देगी। आप आसानी से 35 से 40 हजार रूपये महीने कमा सकते हो।
इस काम को करनें से पहले आपको किसी कोरियर कम्पनी में काम करके अनुुभव लेना बहुत जरूर है। बिना अनुभव के आप यहॉ से पैसे नही कमा सकते। जहॉ तक निवेश की बात है तो आप 50 हजार रूपये से इस बिजनिस को शुरू कर सकते हो। अगर आप बडे स्तर से इस बिजनिस को शुरू करना चाहते हो आप को बैंक से सहायता भी मिल जाऐगी।
COMMENTS