फारूक अब्बास । हर किसी का सपना होता है कि वो करोडपति बनें। लेकिन हर कोई करोडपति नही बन पाता है। क्या आपनें कभी सोचा है कि आप करोडपति क्यो...
फारूक अब्बास। हर किसी का सपना होता है कि वो करोडपति बनें। लेकिन हर कोई करोडपति नही बन पाता है। क्या आपनें कभी सोचा है कि आप करोडपति क्यों नही बन सकते। आपनें कई करोडपतियों की कहानियाॅ सुनी होंगी तो आपको एक बात पता चली होगी कि उन्होनें भी सडक से ही सफर शुरू किया और आज करोडपति हैं। अगर वो आम इन्सान से करोडपति बन सकते हैं तो आप क्यों नहीं। आइये जानतें वो खूबियों जो आपको करोडपति बनाऐंगी।
अपनें सोर्स आॅफ इनकम बढाऐं
अगर आप किसी एक सोर्स आॅफ इनकम से पैसे कमा रहे हो तो आप सिर्फ अपनी दैनिक जरूरतें ही पूरी कर पाओगे। आपको आगे बढनें के लिये सोर्स आॅफ इनकम बढानें पढेंगे। क्योंकि आप अगर कोई भी बडा काम करना चाहोगे तो आपको निवेश की जरूरत पढेगी। लेकिन आप अगर एक ही सोर्स इनकम से पैसे कमानें में जुटे रहोगे तो आप निवेश की लिये रकम का इन्तजाम नही कर पाओगे।
अपना लक्ष्य साफ रखें
अगर आप करोडपति बनना चाहते हैं तो अपना लक्ष्य साफ रखें। आपको पता होना चाहिये कि आपको क्या करना हैं। बिना किसी लक्ष्य के आप आगे नही बढ सकते हो।
सफल लोगों के साथ रहें
अगर आपको भी सफल होना है तो सफल लोगों के साथ रहें। उनसे आपको नया सीखनें को मिलेगा। सफल लोग हमेशा सकारात्मक होते हैं। जिससे आपकी सोच भी सकारात्मक होगी। इसके अलावा आप उनके भूतकाल में की गई गलतियों व रणनीति से भी परिचित होंगे। इसके अलावा आप सफल व्यक्तियों की जीवनी, उनके विचार भी पढते रहें।
फाइनेंशियल प्लानिंग करें
ज्यादातर लोग अपनी सेविंग को अपने सेविंग अकाउण्ट में रखते है और कभी ऐसा समय भी आता है कि सालों से की गई सेविंग जरूरत पढनें पर एक झटकें में खत्म हो जाती है। ऐसे में आपको सही प्लानिंग करनें की जरूरत है। आप सेविंग करनें के साथ साथ ही अपनी सेविंग में से कुछ हिस्सा किसी दूसरे ऐसे प्रोजेक्ट में निवेश कर सकते हो जहाॅ से आपको थोडा थोडा रिर्टन मिलता रहे। इससे आपकी सेविंग करनें की रफ्तार भी बढ जाऐगी और आपका सोर्स आॅफ इनकम भी। सिर्फ सेविंग करनें से लिमिटेड पैसा ही बचा पाओगे लेकिन अगर आप का सोर्स आॅफ इनकम बढ जाऐगा तो आप ज्यादा सेविंग कर पाओगे।
तुरन्त फैसला लेने की हिम्मत रखें
अगर आप करोडपति बनना चाहते हो तो तुरन्त और सही फैसला लेने की काबिलियत आपके अन्दर होनी चाहिये। अगर लोग बडे फैसले लेने से हिचकते हैं। अगर आप फैसले लेेने में कन्फ्यूज हो रहे हो तो इस बात के चाॅन्सेज ज्यादा है कि आप कोई गलत फैसला ले सकते हैं। ऐसी स्थिति में आप को नुकसान ही होगा।
अपना आत्मविश्वास बनाऐं रखें
कई बार ऐसी स्थिति भी आती हैं जब मनमाफिक काम नही होता है। ज्यादातर लोगों का आत्म विश्वास गिर जाता है। लेकिन ऐसा नही होना चाहिये। आपको आपका आत्म विश्वास बनाऐं रखना होगा। कई बार हम हार जाते हैं लेकिन जरूरी नही कि अगली बार भी हम हारें। सोचिये क्रिकेट टीम कितनी बार हारती है लेकिन अगली बार धमाके के साथ जीत जाती है। अगर एक बार कोई क्रिकेट टीम हारनें के बाद खेलना छोड दे तो क्या अगली बार वो जीत पाऐगी। इसलिये अपना आत्म विश्वास बनाऐं रखें।