फारूक अब्बास। अगर आप बेरोजगार हैं और आपको कोई जाॅब नही मिल रहा है। बिजनिस शुरू करनें के लिये आपके पास पैसे नही हैं तो अब चिन्ता की कोई बा...
फारूक अब्बास। अगर आप बेरोजगार हैं और आपको कोई जाॅब नही मिल रहा है। बिजनिस शुरू करनें के लिये आपके पास पैसे नही हैं तो अब चिन्ता की कोई बात नही हैं। मोदी सरकार एक नया प्लान लानें वाली है जिसके तहत आप को रोजगार मिल सकता है। इस के लिये आपके पास बाइक होना जरूरी है।
अगर आप के पास बाइक है तो आप आसानी से 15 से 20 हजार रूपये महीने कमा सकते हैं। मोदी सरकार इस प्लान पर काम कर रही है और जल्द ही इसकी घोषणा हो सकती है। इस प्लान के तहत आप अपनी बाइक को टैक्सी के रूप में इस्तेमाल कर सकते हो। इस स्कीम को बाइक टैक्सी कहा जाता है। कई शहरों में इसकी शुरूआत भी हो चुकी है। लेकिन मोदी सरकार बडे स्तर पर इसे शुरू करना चाहती है जिससे लाखों लोगों को रोजगार मिल सके।
बाइक टैक्सी विदेशों मे चलती है लेकिन भारत में बाइक टैक्सी बैग्लुरू और गुडगाॅव में चलती है। इस बाइक टैक्सी की बुकिंग आप आॅनलाइन एप्प के जरिये या आॅफलाइन कर सकते हो। यह बाइक टैक्सी ग्राहक को उसके घर तक पहुॅचाती है। ग्राहक इसे बस स्टेशन से भी बुक कर सकत हैं।
कैसे हो सकती है इनकम
बाइक टैक्सी ओला या उबर की तरह ही जीपीएस सिस्टम पर कार्य करती हैं और प्रति किमी के हिसाब से पैसे लेती है। अमूमन 1 किमी के लिये 10 रूपये चार्ज किये जाते हैं। यह अलग अलग लुकेशन के लिये अलग अलग हो सकते हैं। आपको एग्रीगेटर कम्पनी को कुछ कमीशन देना होता है। बदले में वो आपको राइड देती है। अगर आप सीधे राइड बुक करते हो तो आप को कम्पनी को पैसे नही देते। कम्पनी अधिकतम 10 प्रतिशत कमीशन बसूलती हैं।
कैसे करना होगा शुरू
इसके लिये आपको एग्रीगेटर कम्पनी से सम्पर्क करना होगा। उसके बाद आपको अपनी व अपनी गाडी की डिटेल उन्हे देनी होगी। फिर आपको काॅर्मशियल लाइसेन्स लेना होगा। हाॅलंकि मोटर साईकिल के लिये काॅमर्शियल लाइसेन्स कुछ ही राज्यों में उपलब्ध हैं लेकिन मोदी सरकार इसे पूरे भारत वर्ष में लागू करनें जा रही है।
COMMENTS