फारूक अब्बास । आज बाबा राम देव और पतंजलि किसी पहचान के मोहताज नही हैं। लगातार बढ रहे कारोबार के चलते बाबा रामदेव की कम्पनी पतंजलि को ज्...
फारूक अब्बास। आज बाबा राम देव और पतंजलि किसी पहचान के मोहताज नही हैं। लगातार बढ रहे कारोबार के चलते बाबा रामदेव की कम्पनी पतंजलि को ज्यादा लोगों की जरूरत पड रही है। दो साल के भीतर पतंजलि का टर्नओवर 5 हजार करोड रूपये से ज्यादा का हो चुका है। पतंजलि ने अलग अलग कैटेगरी मेें लगभग 8 हजार से ज्यादा वैकेंन्सी निकाली हैैं।

शैक्षिक योग्यता व आयु सीमा
पतंजलि को फैैैैक्ट्री वर्कर, क्लर्क, सपुरवाइजर और इंजीनियर तक के पद के लिये एम्पलाई की जरूरत हैै इसके लिये शैक्षिक योग्यता 10वी, 12वींं, ग्रेजुएट व इंजीनियरिंग मॉगी गई हैं। आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष मॉगी गयी है जबकि अधिकतम के लिये कोई आयु सीमा निर्धारित नही की गई है।
सैलरी
कम्पनी के विज्ञापन में फिलहाल वेतन के बारें मेें कुछ नही बताया गया है लेकिन सूत्रों के मुुुताबिक अधिकतम सैलरी 40 हजार रूपये प्रतिमाह रखी गई है।
आवेदन कैसे करें
आप पतंजलि की अधिकारिक बेबसाइट pac.divyayoga.com पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हो। इसके अलावा आप patanjali.ayu.college@gmail.com पर अपना Resume भी मेल कर सकते हैं। सभी पदों के लिये पहले आपका टेस्ट लिया जाऐगा फिर इण्टरव्यू लिया जाऐगा। दोनो परीक्षाओं में खरा उतरनें के बाद ही आप को सेलेक्ट किया जाऐगा।
COMMENTS