फारूक अब्बास । अगर आप एक ब्लॉगर हैं तो आपने SEO के बारें में जरूर सुना होगा। किसी भी बेबसाइट को सफल होनें के लिये एसईओ का बहुत योगदान हो...
फारूक अब्बास। अगर आप एक ब्लॉगर हैं तो आपने SEO के बारें में जरूर सुना होगा। किसी भी बेबसाइट को सफल होनें के लिये एसईओ का बहुत योगदान होता है। बिना एसईओ के किसी भी ब्लॉग या बेबसाइट का सफल होना लगभग नामुमकिन हैंं। आइये आज जानते हैं एसईओ के बारें में
SEO क्या है
SEO का पूरा नाम सर्च इंजन ऑप्टमाइजेशन (Search Engine Optimization) हैं। दरअसल SEO इण्टरनेट मार्केटिंग का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। एसईओ को ही अपना कर बडी बडी कम्पनियॉ मार्केट में छा जाती हैं। दरअसल एसईओ की मदद से आप अपने ब्लॉग या बेबसाइट को सर्चइंजन जैस गूगल, याहू आदि मेें पहले पेज, पहले स्थान पर ला सकते हो।
एसईओ का सीधा अर्थ है कि कसी ब्लॉग या पोस्ट में कुछ ऐसे सुधार या सेटिंग्स करना जिससे हमारी पोस्ट या ब्लॉग गूगल या अन्य सर्च इंजन में पहले पेज पर प्रदर्शित हो। सर्च इंजन में ही सर्च करके ज्यादातर लोग हमारे ब्लॉग पर पहुॅचते हैं यानी किसी भी बेबसाइट पर ट्रैफिक पहुॅचनें का मुख्य स्त्राेत सर्च इंजन्स ही हैं।
सर्च इंजन मेें जगह बनानें के कुछ खास मानक होते हैं जिन्हे सर्च इंजन का सॉफ्टवेयर हमारी बेबसाइट पर चैक करता है। जैसे
1- ब्लॉग की डिजाइन
2- पोस्ट की क्वालिटी
3- पोस्ट का सर्च किये जानें वाले कीवर्ड से सम्ब्न्ध
4- लोगों द्वारा ब्लॉग को पसन्द किया जाना
5- पाठकों का ज्यादा से ज्यादा बेबसाइट पर समय बिताना
6- बैंकलिंक आदि
इन्ही सब चीजों को ध्यान में रखकर ब्लॉग व पोस्टिंग में सुधार करना SEO एसईओ कहलाता है। SEO एक तरीके से ब्लॉगिंग का ही एक हिस्सा होता है जिसके बगैैर ब्लॉगिंग लगभग अधूरी है।
ऑन पेज एसईओ
ऑन पेज एसईओ में पोस्ट या ब्लॉग पर किये जानें वाले सभी पिरिवर्तन व सैटिंंस शामिल हैं जैसे क्वालिटी कन्टैट लिखना। पोस्ट में कन्टेन्ट से रिलेटेड कीवर्ड यूज करना व टाइटल व हैडिंग्स तैयार करना।
ऑफ पेज एसईओ
यह एक तरीके से ब्लॉग के बाहर का एसईओ होता है। जैसे सोशल मीडिया में प्रमोशन करना, बैकलिंक्स तैयार करना, अलग अलग बेब डायरेक्टरीज में ब्लॉग को सबमिट करना आदि।
ब्लैक हैट एसईओ
Black Hat SEO का मतलब है कि अवैध तरीके से कुछ ऐसे जुगाड करके सर्च इंजन्स मेें अपनी बेबसाइट को लेकर आना जिसकी अनुमति सर्च इंजन न देता हो। जैसे अनावश्यक कीवर्ड इस्तेमाल करना व फ्रॉड तरीके से बैक लिंक्स तैयार करना
व्हाइट हैट एसईओ
सर्च इंजन की गाइडलाइन व नियमों के हिसाब से किये जानें वाला एसईओ व्हाइट हैट एसईओ कहलाता हैै।
SEO क्यों जरूरी है
किसी भी बेबसाइट पर सबसे ज्यादा विजीटर्स Search Engine के द्वारा ही पहुॅचते हैं। इस लिये ज्यादा विजीटर लानें के लिये ब्लॉग का सर्च इंजन के पहले पेज पर प्रदर्शित होना जरूरी हैै। जो एसईओ द्वारा ही किया जा सकता है। सर्चइंजन परिणाम को फिल्टर करनें मेें ऑटोमेटेड सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करता है जो कि ब्लॉग्स की पोस्ट को आसानी से समझ नही पाता । इसलिये SEO के जरिये ही सर्च इंजन में जगह बनाई जा सकती हैै। ऐसा नही है कि बिना SEO के ब्लॉग पर विजीटर नही आऐंगे, जरूर आऐंगे लेेकिन इसके लिये आपको ज्यादा मेहनत करनी होगी।
एसईओ कैसे करें
आप इण्टरनेट की मदद से खुद भी एसईओ कर सकते हो। Domain Name खरीदनें से लेकर पोस्ट लिखनें, प्रकाशित करनें व प्रमोशन करने तक सब इस तरीके से करना कि हमारा ब्लॉग सर्च इंजन फ्रेण्डली हो जाऐ ये सब SEO ही होता है। बस सही तरीका मालूम होना चाहिये। जिसकी जानकारी आपको हमारे इसी ब्लॉग पर मिल जाऐगी या आप इण्टरनेट के अन्य स्त्रोतों का भी इस्तेमाल कर सकते हो। अगर आप थोडा सा निवेश करनें के मूड में हैं तो आप किसी प्रोफेेशनल से भी SEO करवा सकते हो।
COMMENTS