फारूक अब्बास। सरकार द्वारा चलाई गई जनसुरक्षा योजना के अन्तगर्त प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना शुरू की गई है। जिसको पीएमजेजेबीवाई (PM...
फारूक अब्बास। सरकार द्वारा चलाई गई जनसुरक्षा योजना के अन्तगर्त प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना शुरू की गई है। जिसको पीएमजेजेबीवाई (PMJJBY) भी कहा जाता है। इस योजना का उद्देश्य आम जनता को इंश्योरेंस से जोडना हैं। एक रूपये रोज से भी कम प्रीमियम में ये पाॅलिसीधारक को दो लाख रूपये का जीवन बीमा कवरेज उपलब्ध कराती है। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ लेने के लिये आवेदक का बचत खाता होना जरूरी है। इसके साथ ही एक व्यक्ति एक ही खाते पर इसका लाभ ले सकता है। यदि किसी व्यक्ति के दो या दो से अधिक खातों पर जीवन ज्योति बीमा योजना का प्रीमीयम कट रहा है तो ऐसी स्थिति में उसे किसी एक खाते पर ही बीमा का लाभ मिलेगा।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना क्या हैः-
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत आपको एक बीमा पाॅलिसी लेनी होती है जिसके लिये आपको रू0 330/- वार्षिक प्रीमीयम जमा करना होता है। यह एक साल की टर्म पाॅलिसी है जो हर वर्ष रिन्यू होती है। इस पाॅलिसी के अन्तगर्त पाॅलिसी धारक की किसी भी परिस्थिति में मृत्यु हो जाऐ (पाॅलिसी शुरू होने के 45 दिन बाद ) तो पाॅलिसी धारक द्वारा बनाये गये नाॅमिनी को रू0 200000/- की इंश्योरेन्स राशि दी जाती है।
इस बीमा पाॅलिसी के लिये आवेदक का बचत खाता होना जरूरी है। यदि आपका बचत खाता नही हैं तो किसी भी नजदीकी बैंक या ग्राहक सेवा केन्द्र पर बचत खाता खुलवाया जा सकता है। प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत खाता कैसे खुलवाऐं।
इस पाॅलिसी के लिये क्या पात्रता हैः-
इस पाॅलिसी को सिर्फ 18 वर्ष से लेकर 50 वर्ष तक के लोग ही ले सकते हैं। 50 वर्ष से पहले इस पाॅलिसी को लेने वाले लोग 55 वर्ष तक इसका लाभ ले सकते हैं। इस पाॅलिसी के अन्तगर्त रू0 330/- आपके खाते से आॅटो डेबिट कर लिया जाऐगा। पाॅलिसी शुरू होने की तिथि हर वर्ष 1 जून व खत्म होने की तिथि 31 मई होगी।
जीवन ज्योति बीमा योजना की पाॅलिसी कैसे लेंः-
जीवन ज्योति बीमा योजना की पाॅलिसी लेने के लिये आपको किसी भी इंश्योरेन्स कम्पनी या इंश्योरेन्स ऐजेन्ट के पास जाने की आवश्यकता नही हैं। आपका जिस बैंक में बचत खाता है उसी बैंक में आपको प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का फाॅर्म भरकर जमा करना होगा। आपकी बैंक भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) या अन्य किसी सहभागी इंश्योरेन्स कम्पनी के जरिये आपको प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से जोड देगी। उसके बाद आप के बचत खाते पर ये पाॅलिसी चालू हो जाऐगी। जीवन ज्योति बीमा योजना का फाॅर्म यहाॅ से डाउनलोड करें। पाॅलिसी प्रतिवर्ष 31 मई को रिन्यू हो जाऐगी। इसके लिये आपको अपने बैंक खाते में पर्याप्त बैंलेन्स रखना होगा। यदि पाॅलिसी रिन्यू के वक्त आपके खाते में पर्याप्त बैलेंस नही होगा तो आपकी पाॅलिसी खत्म हो जाऐगी।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना पाॅलिसी को क्यों लेः-
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा एक लाभकारी योजना है। इसके अन्तगर्त बीमा पाॅलिसी लेने के बाद से 50 साल की उम्र तक आपकी किसी भी कारण/परिस्थिति में मृत्यु होने की दशा में आपके नाॅमनी को दो लाख रूपये की राशि प्रदान की जाती है। यह उन छोटे तबको के लोगों के लिये बेहद उपयोगी योजना है जिनकी आय सीमित है। ऐसे परिवारों के मुखिया की मृत्यु के पश्चात उन परिवारों की आर्थिक स्थिति बिगड जाती है। कई बार बीमारी के इलाज में जमा पूंजी भी खत्म हो जाती है। ऐसी परिस्थितियों में मिलने वाली बीमा राशि काफी मददगार साबित होती है। सही मायनों में प्रत्येक सामान्य इनकम वाले व्यक्ति को सपरिवार इस बीमा पाॅलिसी को धारण करना चाहिये। जिससे किसी भी बुरे वक्त आर्थिक संकट से लडनें मे मदद मिलेगी।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना पाॅलिसी लेते वक्त ध्यान रखें ये बातेः-
1. यदि आपकी उम्र 18 से 50 साल के बीच है तो ही आप इस पाॅलिसी को ले अन्यथा आपको इस पाॅलिसी का लाभ नही मिलेगा।
2. ये पाॅलिसी प्रतिवर्ष 31 मई को आॅटो डेबिड सिस्टम से रिन्यू हो जाती है। इसलिये अपने खाते में पर्याप्त बैंलेन्स रखे यदि आपके खाते में पर्याप्त बैंलेन्स नही है तो आपकी पाॅलिसी खत्म हो जाऐगी और इसे बापस शुरू करवाने के लिये आपको फिर से फाॅर्म देना होगा।
3. पाॅलिसी लेते वक्त समय का भी ध्यान रखें यदि आप अप्रैल-मई के महीने में पाॅलिसी ले रहे हैं तो सावधान रहें। क्योंकि 16 अप्रैल के बाद 31 मई तक होने वाली पाॅलिसी पर आपको लाभ नही मिलेगा। इसलिये जून में पाॅलिसी लें।
नोटः- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से सम्बन्धित यदि कोई सवाल आपके मन में हैं तो आप कमेन्ट बाॅक्स के माध्यम से हमें सूचित कर सकते हैं। हम शीघ्र ही आपके सवाल का जबाब देने की कोशिश करेंगे।
COMMENTS