फारूक अब्बास। अगर आप बेरोजगार हैं और कोई काम शुरू करना चाहते हैं तो जनसेवा केन्द्र खोल सकते हैं। जनसेवा केन्द्र आप अपने घर बैठे ही चला सक...
फारूक अब्बास। अगर आप बेरोजगार हैं और कोई काम शुरू करना चाहते हैं तो जनसेवा केन्द्र खोल सकते हैं। जनसेवा केन्द्र आप अपने घर बैठे ही चला सकते हैं और अच्छी इनकम कर सकते हैं। जनसेवा केन्द्र में आप ग्राहकों को सभी सरकारी/गैर सरकारी सेवाओं का लाभ दे सकते हो।
क्या होते हैं जनसेवा केन्द्र
डिजीटल होते भारत में ग्रामीण अंचल के लोग अभी भी डिजीटल साक्षरता से दूर हैं। ऐसे में उन्हे अपने काम करानें के लिये शहर में जाना पडता है। इसी को मद्देनजर रखते हुये सरकार ने एक ग्राम पंचायत पर एक जनसेवा केन्द्र स्थापित करनें की योजना रखी है। जनसेवा केन्द्र पर लोगों को सभी सेवाओं का लाभ मिल सकता है। अब उन्हे सरकारी कामों के लिये तहसील या दफ्तरों के चक्कर लगाने की आवश्यकता नही होती है। उन्हे सिर्फ ग्राहक सेवा केन्द्र जाना होता है और उनके काम घर बैठै ही हो जाते हैं।
जनसेवा केन्द्र पर प्रदान की जाने वाली सेवाऐं
जनसेवा केन्द्र पर सरकारी/गैर सरकारी ज्यादातर सेवाऐं प्रदान की जाती हैं। आइये जानते हैं कि जनसेवा केन्द्र पर कौन कौन सी सेवाऐं प्रदान की जाती हैं।
सरकारी सेवाऐं-
खतौनी, तहसील दिवस, आय प्रमाण पत्र, सामान्य निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, विकलांग प्रमाण पत्र, नये राशन कार्ड आवेदन, राशन कार्ड संशोधन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, रोजगार रजिस्ट्रैशन, परिवार कल्याण योजनाऐं, शादी का रजिस्ट्रेशन, छात्रवृत्ति, जनसुनवाई, विकलांग लोन योजना आदि
गैर सरकार सेवाऐंः-
पैन कार्ड आवेदन, मनी ट्रान्सफर, मोबाइल/डीटीएच रीचार्ज, मोबाइल बिल/बिजली बिल भुगतान, सरकारी परीक्षाओं के फाॅर्म, आधार इनेवल पेमेन्ट, आधार कार्ड आवेदन, संशोधन, बीमा पाॅलिसी, बाई-फाई प्लान आदि
जन सेवा केन्द्र कैसे खोलें
जनसेवा केन्द्र केन्द्र सरकार और राज्य सरकार की साझी योजना हैं। प्रत्येक राज्य में ग्रामीण क्षेत्र में एक ग्राम पंचायत पर एक जनसेवा केन्द्र और शहरी क्षेत्र में हर पाॅच किमी पर एक जनसेवा केन्द्र खोलना प्रस्तावित है। जन सेवा केन्द्र खोलने के लिये प्रत्येक राज्य में सरकार द्वारा एक अथाॅरिटी अनुबन्धित की गई है जो जनसेवा केन्द्र खोल सकती है। जनसेवा केन्द्र खोलने के लिये समय समय पर समाचार पत्रों में विज्ञापन भी प्रकाशित होते रहते हैं। अगर आप जनसेवा केन्द्र खोलना चाहते हो तो आप इन अथाॅरिटी से सम्पर्क कर सकते हो। इसके अलावा हर अथाॅरिटी द्वारा एक डिस्ट्रिक मैनेजर अपाॅइन्ट किया जाता है। जिससे सीधे जाकर भी आप सम्पर्क कर सकते हो।
जनसेवा केन्द्र खोलने के लिये क्या योग्यता होनी चाहिये
जनसेवा केन्द्र खोलने के लिये 12वीं पास होना चाहिये, इसके अलावा एक कम्प्यूटर को सर्टिफिकेट भी होना चाहिये। आपको हिन्दी, अंग्रेजी दोनो में टाइपिंग आनी चाहिये जो कि आपको काम करने में मदद करेगी।
जन सेवा केन्द्र खोलने के लिये आपको किन-किन चीजों की आवश्यकता पडेगी
1. आपके पास कम से कम 200 वर्गफुट की जगह होनी चाहिये। जिसमें आप अपना पूरा सेटअप बना सकते हो।
2. एक बिजली का कनेक्शन
3. एक बेहतर क्वालिटी का कम्प्यूटर या लैपटाॅप
4. एक रंगीन, एक ब्लैक एण्ड व्हाइट प्रिंटर
5. एक अच्छी सी स्पीड वाला इण्टरनेट कनेंक्शन
6. आधार इनेवल पेमेन्ट के लिये एक बायोमेट्रिक फिंगर इंपरेशन डिवाइस
7. एक अलमारी जिसमें सभी दस्तावेज सुरक्षित रखे जा सकें।
इसके अलावा चार-पाॅच लोगों के बैठने की व्यवस्था, पानी इत्यादि की व्यवस्था
कितनी होगी इनकम
ग्राहक सेवा केन्द्र से आप मनचाही इनकम कर सकते हो। सरकारी सेवाओं के लिये ली जाने वाली फीस निर्धारित है। जिसमें आपका कमीशन भी निर्धारित है। बस आप जितना ज्यादा काम करते जाओगे आपको उतना ही ज्यादा कमीशन मिलेगा। इसके अलावा गैर सरकारी सेवाओं जैसे रीचार्ज, बिल-भुगतान, बीमा पाॅलिसी आदि पर फोकस करके आप आसानी से महीना का 30 हजार रूपये तक कमा सकते हो।
COMMENTS